प्रधानमंत्री श्री. नरेंद्र मोदी ह्यांना आषाढी एकादशी वारीकरिता पत्र..
प्रति, 08/07/2018
माननीय प्रधानमंत्री महोदय ,
भारत सरकार नई दिल्ली
विषय :--- महाराष्ट्र की प्रमुख धार्मिक यात्रा वा मेला में देश के प्रधान सेवक के रूप में सादर आमंत्रित
(चारूदत्त महेश थोरात नाशिक में S.Y.B.A ( द्वितीय वर्ष कला ) के, टी , एच, एम, महाविद्यालय नासिक का छात्र हु और आपको महा गुप्त ज्ञान भाषा संस्कृत में इस संतो और भक्तो की आस्था की यात्रा वा मेले में पत्र लिखकर सादर निवेदन }
महोदय ,
महाराष्ट्र का प्रमुख धार्मिक आयोजन और संतो , भक्क्तो का मेला जो की महाराष्ट्र की मराठी अस्मिता और भक्ति की झलक को एकता की सूत्रों में पिरोता है और महाराष्ट्र और देश को विठ्ठल - रुक्मिणी की भक्ति के रूप में आषाढी एकादशी को देश की धार्मिक नगरी पंढरपुर में भगवान के दर्शन के लिए भक्तो का मेला लगता है।
इस आयोजन को लेकर गावो में बसने वाले भारत वर्ष और महाराष्ट्र की मिटटी की सोंधी - सोंधी खुशबू की महक लिए सफेद कुर्ते पैजामा और टोपी से सजे पुरुष समुदाय और मराठी पैठन पहने हुए और विठ्ठल - विठ्ठल के जय घोष के नारो से गगन में भक्ति रस की अनुभूति कराता अदभुत नजारा देखने को मिलाता है।
मैं चारूदत्त महेश थोरात नाशिक में के, टी , एच, एम, महाविद्यालय नासिक का छात्र हु और आपको देव भाषा संस्कृत में इस संतो और भक्तो की आस्था की यात्रा वा मेले में पत्र लिखकर सादर निवेदन करता हु की आप देश के प्रधान सेवक के रूप में विठ्ठल- रुक्मिणी की आषाढी एकादशी की पंढरपुर यात्रा में सम्मिलित होकर देश को सुजलाम - सुफलाम बनाये।
आपका..